The Bikaner Times – 10वीं कक्षा की नाबालिग के साथ रेप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने डॉक्टर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर पीडिता के परिजनों से बातचीत कर मामला दर्ज किया है। नाबालिग ने गांव के ही एक युवक पर जबरन रेप करने का आरोप लगाया है। मामला हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। गोलूवाला पुलिस के अनुसार पुलिस को अस्पताल से किसी डॉक्टर से सूचना मिली कि नाबालिग को लेकर अस्पताल में गर्भपात करवाने को लेकर परिजन पहुंचे हैं। एसपी अरशद अली ने नाबालिग से जुड़ा मामला होने के चलते गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जिसके बाद थाना प्रभारी लाल बहादुर चंद्र अपनी टीम सहित अस्पताल पहुंच पीडिता और परिजनों से बातचीत की। उसके बाद पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर गोलूवाला थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पीडिता 10वीं क्लास में पढ़ती है। जिसको गांव के ही एक युवक ने डरा धमकाकर उसके साथ गलत काम किया। जिसके चलते नाबालिग गर्भवती हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो और रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।