fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 500 पदों पर निकाली वैकेंसी, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 500 पदों पर निकाली वैकेंसी, देखें पूरी खबर…

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 500 पदों पर कंडक्टर की भर्ती निकली है। इसमें 456 पदों पर गैर अनुसूचित क्षेत्र जबकि 44 पदों पर अनुसूचित क्षेत्र में भर्तियां की जाएगी। 12वीं पास उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अगले साल 27 मार्च से 25 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

आयु सीमा और योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं, आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी। हालांकि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।