fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बोरवेल में 40 घंटे से फंसा है 5 साल का आर्यन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें फोटो सहित खबर

The Bikaner Times – बोरवेल में 40 घंटे से फंसा है 5 साल का आर्यन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, देखें फोटो सहित खबर

राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे आर्यन को करीब 43 घंटे हो गए हैं। अब एनडीआरएफ बोरवेल से करीब 6 फीट की दूरी पर ही 155 फीट का नया गड्डा खोद रही है। सवाई माधोपुर से मंगाई पाइलिंग मशीन के जरिए हो रही इस खुदाई के बाद रेट माइनिंग (सुरंग) तकनीक से बच्चे तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।सोमवार दोपहर से जिले के कालीखाड़ गांव में चले रहे इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 देसी जुगाड़ फेल हो चुके हैं। मंगलवार रात को रेस्क्यू ऑपरेशन भी रोक दिया गया था। बुधवार सुबह करीब 6 बजे से पाइलिंग मशीन ने काम शुरू किया है। मंगलवार रात को भी घटनास्थल पर अधिकारियों और ग्रामीणों का जमावड़ा रहा। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी रातभर मौके पर ही रहे।दरअसल, सौमवार दोपहर तीन बजे आर्यन अपनी मां के सामने ही बोरवेल में गिर गया था। हादसा घर से करीब 100 फीट की दूरी पर हुआ। बोरवेल को करीब तीन साल पहले खुदवाया गया था, लेकिन वो मोटर फंसने की वजह से काम नहीं आ रहा था। अधिकारियों का कहना है कि आर्यन अब उसी बंद मोटर के करीब फंसा हुआ है।