fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्रीडूंगरगढ़ में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम ने सड़क सुरक्षा के लिए पशुओं को पहनाए रेडियम बेल्ट,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और पशुओं के जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम , श्री डूंगरगढ़ ने एक अनूठी पहल की है। मंगलवार को टीम के सेवादारों ने ठुकरियासर रोड पर लगभग 50-60 पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए। यह अभियान अगले 6-7 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें श्रीडूंगरगढ़ तहसील की चारों सीमाओं तक जाकर और भी पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाए जाएंगे।


पहल का उद्देश्य
टीम का मुख्य उद्देश्य सड़क पर घूमने वाले पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि रात के समय वाहन चालकों को पशु दूर से ही दिखाई दें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। रेडियम बेल्ट की चमक वाहन चालकों को अलर्ट करती है, जिससे हादसों की संभावना को कम किया जा सके।

टीम का योगदान
इस अभियान में टीम के सक्रिय सेवादार महबूब भाटी, राहुल खान, अमीर खान, भवानी सारस्वत, प्रेम सारस्वत, साबूदीन और खाजू खा ने विशेष योगदान दिया। ये सभी स्वयंसेवक अपने समय और संसाधनों का उपयोग कर इस पहल को सफल बना रहे हैं।