fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

धनवंतरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन, देखें पूरी खबर

The Bikaner Timesधनवंतरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर), 21 नवंबर 2024

धनवंतरी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा कल 21 नवंबर 2024 (गुरुवार) को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा और इसमें विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इस विशेष शिविर में दिल्ली सफदरजंग से अनुभवी और सुप्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ. शिवानी गौड़ (MBBS, MS, DNB, DMAS, OBS & GYNEC), महिला रोगों से संबंधित सलाह और उपचार प्रदान करेंगी। साथ ही, नियमित चिकित्सकीय सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी, जिनमें डॉ. विनोद चौधरी, एम.ओ. फिजिशियन और डॉ. मोहम्मद आकिब, जनरल फिजिशियन की सेवाएं शामिल हैं।

मुख्य सेवाएं:

  • गर्भवती महिलाओं की जांच व इलाज (नॉर्मल डिलीवरी व सिजेरियन)
  • निःसंतान दंपत्तियों का सम्पूर्ण इलाज
  • बच्चेदानी के ऑपरेशन, कॉपर टी, नसबंदी व माहवारी रोगों का इलाज
  • लम्बे समय से बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, मीर्गी दौरा, अनियमित शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराइड इत्यादि का निदान
  • साथ ही बीपी , शुगर की भी निःशुल्क जांच की जांच की जाएगी ।

शिविर के दिन सोनोग्राफी पर 40% और जाँच व एक्स-रे पर 20% की छूट दी जाएगी। साथ ही, बच्चेदानी के ऑपरेशन की कीमत ₹15,000/- होगी। अस्पताल में वातानुकूलित वार्ड, कैटेगॉरी सुविधाएं, और एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध है।

यह कैम्प अस्पताल की 24 घंटे उपलब्ध सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, लैब व मेडिकल सेवाओं के साथ आयोजित किया जाएगा।

सम्पर्क विवरण:
हाई स्कूल रोड, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर (राजस्थान)
फोन: 01565-222280, 9680917087, 8829906107