fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन, क्षेत्र का नाम किया रोशन

The Bikaner Times – श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से तीन बालिकाओं का राष्ट्रीय कबड्डी टीम में चयन, क्षेत्र का नाम किया रोशन

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बाडेला की अनिता ज्याणी और खुशबू जोशी तथा गांव रीड़ी की रविना जाखड़ का चयन 66वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी के 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में हुआ है। ये तीनों बालिकाएं मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में 16 से 20 नवंबर 2024 तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

नेशनल सलेक्शन शिविर का आयोजन दूदू में किया गया था, जहां 20 बालिकाओं में से 12 का चयन किया गया। इनमें से तीन बालिकाएं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से हैं। बाडेला की अनिता पुत्री सूरजाराम ज्याणी, जो अभिलाषा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सांडवा (चूरू) की छात्रा है, और खुशबू पुत्री हनुमानप्रसाद जोशी, जो राजगढ़ एकेडमी के राजस्थान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सादुलपुर (चूरू) से खेल रही हैं, ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, रीड़ी गांव की रविना जाखड़ राउमावि रीड़ी, बीकानेर से चयनित हुई हैं।

ग्रामीणों और परिजनों ने तीनों बालिकाओं को बधाई दी और उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की। क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने भी बालिकाओं को बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने और पदक जीतकर क्षेत्र और राजस्थान का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी हैं।