
The Bikaner Times – नाबालिग लड़की का शव कुएं से निकाला बाहर, युवक से पूछताछ जारी
बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र के साठिका गांव के एक कुएं से आज एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया। शव को एसडीआरएफ टीम और पुलिस ने मिलकर कुएं से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए नोखा अस्पताल की मोर्चरी में भेजवाया, जहां शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
गौरतलब है कि दो नवंबर को नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। लड़की के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की, जिसने लड़की के शव के कुएं में होने की जानकारी दी।
इस पर पुलिस ने युवक को राउंडअप किया और शव को कुएं से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की मदद ली। इस प्रक्रिया में पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई ने पुलिस अधीक्षक से बात कर राहत टीम को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए, जिसके बाद शव बाहर निकाला जा सका।
लड़की नोखा कस्बे के एक गांव की रहने वाली थी और उसका परिवार नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल पर काश्त करता था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


