संदिग्ध अवस्था में डिग्गी में मिला विवाहिता का शव, पांच पर मुकदमा दर्ज…

संदिग्ध अवस्था में डिग्गी में मिला विवाहिता का शव, पांच पर मुकदमा दर्ज…

The Bikaner Times – यह मामला श्रीगंगानगर जिले के घमूडव़ाली का है। जहां रविवार सुबह रिड़मलसर में पानी की डिग्गी में संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का शव मिला। इस संबंध में मृतका के पिता मंगतराम ने मृतका के पति दिनेश कुमार, सास संतोष देवी, ससुर पप्पूराम, ताया ससुर मोहन राम व ननद पर दहेज हत्या व प्रताडऩा का केस दर्ज करवाया है। याचक ने बताया कि, दो साल पहले उसकी बेटी पूजा की शादी रिड़मलसर के वार्ड 9 निवासी दिनेश कुमार के साथ हुई थी। उसके ससुराल वाले दहेज के लिए पूजा के साथ मारपीट करते थे। रविवार को उसके ससुराल वालो ने ने सूचना दी कि आपकी बेटी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। याचक पिता का आरोप है कि पूजा की मौत का कारण उसके ससुराल वाले है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी