महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट…

महिला ने बेटे के साथ मिलकर पति को लाठी-डंडों से पीटकर उतारा मौत के घाट…

The Bikaner Times – एक महिला ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर अपने पति को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इस दौरान बेटे ने लाठी से ताबड़तोड़ अपने पिता पर वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। मामला अनूपगढ़ जिले के घड़साना थाना क्षेत्र का है। पूरी घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य सबूत जुटाए। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मृतक के छोटे भाई ने घड़साना थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया है। जिसमें उसने भाई की पत्नी और उसके नाबालिग बेटे पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। भाई ने बताया कि उसकी भाभी और भतीजा आए दिन उसके बड़े भाई के साथ झगड़ा करते रहते थे। सोमवार शाम 4:30 बजे झगड़ा होने पर दोनों ने डंडों से पीट-पीटकर उसके भाई की हत्या कर दी। भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर को मृतक का नाबालिग बेटा बाहर गया। इस दौरान घर में पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। जिस पर पत्नी ने अपने बेटे को फोन पर झगड़े के बारे में बताया। थोड़ी देर बाद नाबालिग बेटा घर लौटा और मां के साथ मिलकर पिता पर लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया। शोर सुनकर मृतक का छोटा भाई बाहर आया और बीच बचाव कर लहूलुहान हालत में भाई को अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान वारदात छोटे भाई के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दोपहर को नाबालिग बेटा घर के अंदर घुसा और पिता ने 5-6 बार लाठी से हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।