
The Bikaner Times – कोटगेट पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 25 मोटरसाइकिलों सहित 3 शातिर चोर पकड़े
जिसकी बाइक चोरी हो रखी है कृपया इस लिस्ट में एक बार चैक कर लेवें । तथा पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर से सम्पर्क करें ।
एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर पुलिस लगातार एक्शन में है। अब कोटगेट पुलिस ने तीन आदतन चोरों सहित चोरी हुई मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है। सूत्रों के मुताबिक थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 मोटरसाइकिलें बरामद की है। वहीं तीन बदमाशों को भी धर दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक ये तीनों आदतन अपराधी हैं।
बता दें कि इससे पहले भी एसपी तेजस्वनी के निर्देशन में बीकानेर पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल, चोरी हुए मोबाइल व मोटरसाइकिलों को बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

 

