राशन की दुकानों पर ताले, उपभोक्ताओं को नहीं मिला राशन, मशीनें जमा कराईं…
The Bikaner Times – अगस्त महीने में राशन की राह देख रहे लोगों को तगड़ा झटका लगा है। नोखा में 30 हजार मानदेय सहित सभी मांगों के निस्तारण को लेकर राशन डीलर शुक्रवार को दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। राशन डीलरों ने गोदामों से अगस्त का राशन तो उठा लिया। मगर एक अगस्त से ही दुकानों पर ताले लटका दिए। पहली तारीख से राशन वितरण शुरू हो जाता है। मगर दुकानें बंद होने से लोगों को अगस्त के फुसरे दिन भी मायूस लौटना पड़ रहा है। राशन डीलरों ने चेतावनी दी थी कि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाया तो राशन डीलर इस बार सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
नोखा राशन डीलर एशोसिएशन के तहसील अध्यक्ष भंवरलाल सारण ने बताया कि अगस्त महीने का राशन सभी राशन दुकानदारों के पास पहुंच चुका है और सभी राशन डीलरों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए अपनी पोस मशीनें एक जगह इकट्ठी कर दी है और सभी हड़ताल में शामिल हो गए हैं। राशन डीलरों की पहली मांग 30000 रुपये मानदेय दिया जाए। दूसरी मांग राशन वितरण पर 2 प्रतिशत छीजत दी जावे। तीसरी मांग आज तक राशन वितरण का संपूर्ण बकाया कमीशन दिवा जावे जो मुख्य मांगे है। राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को नोखा तहसील की समस्त 166 राशन की दुकानें बंद रही। किसी भी राशन डीलर ने मशीन नहीं चलाई। आज से पूरे राजस्थान में राशन डीलर्स अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए हैं।