fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बीकानेर में दो दिन बाद मानसून सक्रिय होने का अनुमान, कलेक्टर ने फिर दी निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी देखें पुरी खबर

The Bikaner Times:- कलेक्टर ने सोमवार को निचले इलाकों में पानी भरने को लेकर फिर हिदायत दी है। वो भी उन्हीं अधिकारियों को जिनके रहते तीन दिन पहले बीकानेर सबसे बुरे हाल में रहा। इन अधिकारियों की फिर परीक्षा अब होने वाली है क्योंकि दो दिन बाद फिर से मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने 18-19 से फिर मानसून के सक्रिय होने के आसार जताए हैं। हालांकि छिटपुट बारिश तो यूं कभी भी हो सकती है पर मानसून सक्रिय होने पर तेज बारिश की संभावना ज्यादा रहती है। सोमवार को ही दोपहर में ऊमस ज्यादा हो गई। 69 प्रतिशत आर्द्रता रिकार्ड की गई। दोहपर बाद बादल छाए तो बारिश की आस मजबूत होने लगी। इस बीच बीती रात का न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।