fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

ऑपरेशन ब्लैक थंडर में अवैध अस्पताल और झोला छाप दुकानों पर कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त देखें पुरी खबर

The Bikaner Times:- खाजूवाला में ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत बाजार में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार मीणा के निर्देशन में सीएचसी प्रभारी डॉ अमरचन्द बुनकर, ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार और मदन लाल बीएचएस की टीम ने गौड़ मेडिकल स्टोर, आदर्श मेडिकल स्टोर व झोला छाप की दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की गई। इसमें गौड़ मेडिकल के पीछे अस्थाई हॉस्पिटल बनाकर 5 बेड लगे पाए गए। मौके पर 3 मरीज पाए गए। मेडिकल स्टोर बंद करवा कर ड्रग इंस्पेक्टर ने संबधित कारवाई की और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तैयार की गई। आदर्श मेडिकल स्टोर पर 3 बेड लगे पाए गए और ड्रिप, सीरिंज और दवा आदि पाई गई। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त कर विभागीय कारवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया। एक झोला छाप क्लिनिक बनाकर मरीजों का इलाज करता पाया गया। दुकान बंद करवा कर झोला और अन्य समान जब्त किया गया। कार्रवाई के डर से कई मेडिकल स्टोर बंद हो गए व कई झोलाछाप दुकान बंद कर भाग गए।