The Bikaner Times – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में महिला थाने में मृतका के भाई सुभाषपुरा निवासी दानिश हसन पुत्र साजिद खां ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 14 जून की सुबह को मृतका के ससुराल की है। प्रार्थी ने मृतका के ससुराल पक्ष के सलीम जावच,बशीर मोहम्मद, बरातुन, सलमान,सलमा,पिंकी ,रीना उर्फ नुसरत ,अब्ुदल वाहिद निवासी सुभाषपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहन का विवाह कुछ समय पूर्व आरोपियों के घर पर किया गया था। कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन बाद आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया। प्रार्थी के अनुसार आरोपियों ने 14 जून की सुबह को दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन की हत्या का फांसी पर लटका दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।