The Bikaner Times – गांव से युवती को हैदराबाद ले जाकर किया जबरन रेप: आरोपी गिरफ्तार, देखें पूरी खबर
बीकानेर के गांव में रहने वाली एक युवती को बहला फुसलाकर हैदराबाद ले जाने और वहां उसके साथ जबरन रेप करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। इस युवती ने 1 जून को अपने क्षेत्र के थाने में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि एक जून को पीडिता ने अपने पिता के साथ पुलिस थाना पहुंच कर रिपोर्ट दी। इसमें बताया 13 मई को हंसराज मेघवाल उसे अपने साथ हैदराबाद ले गया। जहां एक जगह पर उसे रखा गया। उसके साथ जबरन इच्छा के विरुद्ध रेप किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने संबंधित पुलिस थाने को सख्त आदेश दिए। इस पर मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। हंसराज को गिरफ्तार कर लिया गया।
उपनिरीक्षक रामकेश मीणा के निर्देशन में हंसराज की तलाश की गई और फिर उसे दबोच लिया गया। उधर, युवती का मेडिकल करवाया गया है। युवक को अदालत में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार युवक महज 24 साल का है। इस कार्रवाई में एसआई रामकेश मीणा व वा हैड कॉन्स्टेबल बलवान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अशोक सुमिरि, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल सीताराम व कॉन्स्टेबल गोपालाराम की भूमिका रही।