fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

बाप बेटे में हुई लड़ाई ,बेटे की मौत,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – बाप बेटे में हुई लड़ाई ,बेटे की मौत,देखें पूरी खबर

श्री कोलायत उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के गजनेर पुलिस थाने में रविवार को हत्या का मुकदमा दर्ज हुवा है मुकदमे में भरत सिंह ने बताया कि मेरी इंदा का बाला में ट्यूबल है और ट्यूबल को कास्त के लिए सुरेशचंद पुत्र बेगराज भिवानी रोड हरियाणा ने ले रखी है .

रविवार शाम को सुरेशचंद और उनके पुत्र के बीच किसी बात को लेकर शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा हो रहा था और लड़ाई में पुत्र दिलावर की मौत हो गई है जिस मामले को लेकर गजनेर पुलिस थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुवा है और अनुस्धान राकेश स्वामी थानाधिकारी के द्वारा की जा रही है भरत सिंह ने मुकदमे में बताया की इन लोगो से मेरी जान पहचान फूलचंद के द्वार करवाई गई थी जिससे यह लोग मेरे ट्यूबल पर कार्य करने के लिए आए थे और आज घटना की जानकारी भी फूलचंद ने बताई थी।