fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

पेड़ पर एक साथ लटके मिले युवक युवती के शव,देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

The Bikaner Times -पेड़ पर एक साथ लटके मिले युवक युवती के शव,देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

युवक और युवती के एक साथ पेड़ से लटके हुए शव मिले है। घटना श्रीडूंगरगढ़ के लिखमीसर उतरादा की है। जहां पर गांव के पास स्थित क्रिकेट के मैदान में एक पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके हुए मिले है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और ग्रामीण मौके पर पहुंचे है। जानकारी के अनुसार दोनो शव इसी गांव के है और दोनो के परिजन भी पहुंच गए है। पुलिस ने शव को नीचे उतराकर मोर्चरी भिजवाया है। दोनो के एक साथ लटकने को लेकर अभी गुत्थी सुलझ नहीं पायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।  दोनों के शव को पेड़ से नीचेे उतारा और श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मोर्चरी के आगे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक 24 वर्षीय राकेश पुत्र भैराराम जाट व 18 वर्षीय कोमल पुत्री जेठाराम नाई की मौत हुई है। दोनों युवक व युवती अविवाहित बताये जा रहे है। प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।