The Bikaner Times – चेक में हेराफेरी कर महिला के खाते से निकाले रूपए, देखें पूरी खबर
चेक की हेरा-फेरी कर महिला के खाते से 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला डागों की प्रोल बड़ा बाजार निवासी कुमारी किरण बडेर पुत्री स्व. रामचंद्र बडेर ने राजेन्द्र पुत्र स्व. माणकचंद कोचर के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके चैक की हेराफेरी कर उसके बैंक खाते से 50 लाख रुपए निकाल आरोपी ने अपने बैंक खाते में जमा करवा लिये। पुलिस ने धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।