
The Bikaner Times – शेयर मार्केट के नाम पर 92 लाख की ठगी, ब्रोकर फरार, देखें पूरी खबर…
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी में शेयर मार्केट के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित राजीव कुमार नारंग ने व्यास कॉलोनी थाने में अज्ञात ब्रोकर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शिकायत के अनुसार, मार्च से मई 2025 के बीच उन्होंने 92 लाख 37 हजार रुपये शेयर बाजार में निवेश के लिए एक ब्रोकर को दिए थे। ब्रोकर ने विश्वास में लेकर रकम हड़प ली और अब उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी की यह वारदात निवेशकों के लिए चेतावनी है कि वे किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले संबंधित व्यक्ति या संस्था की अच्छी तरह से जांच कर लें।