बीकानेर में 83 हजार लाभार्थियों को मिलेगा पहले चरण में फोन, देखें पूरी जानकारी

The Bikaner Times -जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 10 अगस्त से प्रारंभ होने वाले शिविरों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों से संबंधित सभी तैयारियां 6 अगस्त तक पूर्ण कर ली जाएं। शिविर स्थल का चयन लाभार्थियों की संख्या, वर्षा ऋतु, मोबाइल सुरक्षा यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था आदि को ध्यान में रखते हुए किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग प्रथम चरण में लगभग 83 हजार लाभार्थियों को मोबाइल मय इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी को समय रहते सूचित किया जाए। उन्होंने शिविर स्थल पर बनाए जाने वाले 6 जोन क्षेत्रों के कार्यों की समीक्षा की तथा बताया कि सात, आठ और 9 अगस्त को लाइव मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी द्वारा शिविर स्थलों का जायजा लिया जाए तथा वहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की पर्याप्त उपलब्धता पर्याप्त होना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिविर प्रात: 10 से सायं 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे रविवार को शिविरों का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में 4 तथा जिले के प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्रों में एक-एक स्थानों पर इन शिविरों का आयोजन होगा।