fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

दीपावली के दौरान पटाखों से जलने के 80 मामले, नागौर से गंभीर मरीज भी शामिल

The Bikaner Times – दीपावली के दौरान पटाखों से जलने के 80 मामले, नागौर से गंभीर मरीज भी शामिल

दीपावली की खुशी के बीच बीकानेर में पटाखों और दीपक की लौ से जलने के कई मामले सामने आए हैं। अब तक करीब 80 लोग पटाखों की चपेट में आकर झुलस गए हैं। इनमें से अधिकांश घायल पटाखों से हुए हादसों के कारण अस्पताल पहुंचे हैं, जबकि कुछ लोग दीपक की लौ के संपर्क में आने से जल गए। नागौर से आए एक मरीज की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस बार दीपावली का त्योहार बीकानेर में दो दिन मनाया जा रहा है। जहां 31 अक्टूबर को पहला दिन था, वहीं 1 नवंबर को भी दीपावली मनाई जा रही है। इसके चलते पटाखों की आतिशबाजी आज रात भी जारी रहेगी। सुरक्षा एजेंसियों और अस्पतालों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि अधिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

विशेषज्ञों ने पटाखों के इस्तेमाल के दौरान सावधानियां बरतने का सुझाव दिया है। लोगों को खुले और सुरक्षित स्थानों पर पटाखे जलाने, बच्चों पर निगरानी रखने, और जलने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा उपाय अपनाने की सलाह दी गई है।