सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

महिलाओं से मोबाइल और चेन छीनने वाले 7 युवक गिरफ्तार

The Bikaner Times -बीकानेर जिले में महिलाओं से मोबाइल और चेन छीनने वाले सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन युवकों की उम्र मात्र 19 से 21 साल के बीच है। ये सभी किसी न किसी मोहल्ले में छीना झपट्‌टी के मामले में लिप्त पाए गए हैं। सख्ती से पूछताछ में अब तक बीस से ज्यादा मोबाइल और चेन की वारदातों का पर्दाफाश हो चुका है।

इस बारे में पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में राहुल नायक (20) निवासी गोगागेट, आसिफ रजा (21) निवासी घड़सीसर, रियासत अली निवासी घड़सीसर, हम्मीद रजा (30) निवासी घड़सीसर, माजिद (20) निवासी चौखूंटी, सलमान (19) निवासी चौखूंटी और आजाद (20) निवासी मेघवालों के मोहल्ले में हैं। चार युवक बिहार के निवासी हैं और यहां गिरफ्तार हुए हैं।