7 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या, आरोपी गिरफ्तार, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – 7 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या, आरोपी गिरफ्तार, देखें पूरी खबर…

यह मामला राजस्थान के Jaipur के प्रताप नगर थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार शाम को सात साल की बच्ची से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई। मासूम बच्ची की हत्या के बाद आरोपी ने पकड़े जाने के डर से उसका शव छत पर छिपा दिया।

इस संबंध में देर रात परिजनों ने बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तलाश शुरू करी। इस दौरान बच्ची का शव घर की छत पर मिला। बताया जा रहा है कि परिवार इसी मकान में किराए पर रहता है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। जो घटनास्थल से सबूत जुटा सके। साथ ही, जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम, एसीपी सांगानेर, एडिशनल डीसीपीबताया जा रहा है, हत्यारा बच्ची के पड़ोस में रहता है और बच्ची के पिता के साथ काम करता है। सोमवार शाम करीब 4 बजे वह बच्ची के घर आया। उसे खिलाने के बहाने छत पर ले गया। वहां, रेप कर उसकी हत्या की और शव को छत पर छोड़कर चला गया। जिसके बाद मृतका के पिता ने शक जाहिर किया। जिसको पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की जांच शुरू होगी।