नौंरगदेसर से कालू तक बनेगी 63 किलोमीटर लंबी सड़क, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -आमजन की सुविधा के लिए नौंरगदेसर से कालू तक 63 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शनिवार को 5 बजे राणीसर में इस सड़क का शिलान्यास करेंगे।

श्री गोदारा ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए बहुउपयोगी साबित होगी। केंद्रीय बजट के माध्यम से 68 करोड रुपए की लागत से नौरंगदेसर से बम्बलू, राणीसर, शेरेरा, हेमेरा, राजेरा, खारड़ा, सहजरासर होते हुए कालू तक इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह सड़क इस क्षेत्र के आमजन के लिए एक चैन (कड़ी) का काम करेंगी। इससे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम होगा। सुगम परिवहन के साथ समय की भी बचत होगी।।