
The Bikaner Times -आकाशीय बिजली ने 41 मवेशियों को मौत की नींद सुला दिया। घटना बीकानेर जिले के कोलायत कस्बे के माधोगढ़ की है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से करीब 41 भेड़ों की मौत हो गई। बीठनोक निवासी विजय सिंह की ये भेड़े बताई जा रही है। इस तरह एक साथ 41 भेड़ों की मौत हो जाने से विजय सिंह को बड़ा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर पीडि़त को मुआवजा दिलाने की मांग की है।