
The Bikaner Times –ऑनलाइन धोखाधड़ी से हड़पे 39 लाख रुपए,मामला दर्ज
स्टॉक मार्केट में प्रोफिट का झांसा देकर 39 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।
कांता खतूरिया कॉलोनी निवासी श्यामसुन्दर सुथार की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसे 11 जनवरी, 24 को श्रोडेर्स केपिटल इंस्टीट्यूशन के व्हाट्सअप ग्रुप श्रोडर्स सिक्युरिटीज से जोड़ा गया था। इसमें स्टॉक मार्केट में खरीदने-बेचने की जानकारी दी जाती और प्रोफिट की सूचना व्हाट्सअप ग्रुप पर दर्शाई जाती थी। प्रभावित होकर वह भी इससे जुड़ गया औरऑनलाइन रुपए लगाने शुरू कर दिए। समय-समय पर उसने रुपए लगाए जिसका प्रोफिट भी ऑनलाइन दिखाया गया और व्हाट्सअप ग्रुप में सूचना भी दी जाती रही। उसने करीब 39 लाख रुपए ऑनलाइन इन्वेस्ट कर दिए।
रुपए निकलवाने की कोशिश की तो उसकी राशि होल्ड कर दी गई। इस संबंध में एडमिन संगीता कुमारी से चैट की तो उसने 10 लाख रुपए जमा कराने के लिए कहा। बाद में संगीता ने जवाब देना बंद कर दिया। उसने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली तो ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

 

