
The Bikaner Times – गलत लिंक पर क्लिक करते ही युवक के खाते से उड़े 30 लाख रुपए, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, 4 जुलाई। मोबाइल पर आए एक गलत लिंक पर क्लिक करना बीकानेर निवासी युवक को भारी पड़ गया। इस साइबर ठगी में युवक का मोबाइल हैक कर उसके बैंक अकाउंट से करीब 30.68 लाख रुपये उड़ा लिए गए। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है।
साले की होली निवासी कमल किशोर शर्मा पुत्र लालचंद शर्मा ने नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर एक संदिग्ध लिंक आया था, जिस पर क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया। हैकर ने मोबाइल पर नियंत्रण पाकर धोखाधड़ी से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली और 23 ट्रांजेक्शन के जरिए कुल ₹30,68,898.04 की राशि Amazon India को ट्रांसफर कर दी।
पीड़ित ने जब ट्रांजेक्शन नोटिफिकेशन देखे तो तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हैड कांस्टेबल हंसराज को जांच सौंपी गई है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या संदिग्ध मैसेज पर क्लिक न करें और साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहें।