सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

व्यापारी के यहां से 285 किलो घी सीज , देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – व्यापारी के यहां से इतने किलो घी सीज
बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चल रहे मिलावट पर वार अभियान के तहत बीछवाल में एक व्यापारी के यहां से 285 किलो घी सीज किया गया है। राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत विभाग की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा दल ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की और जांच के लिए एक सैंपल लिए। सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए अभियान के बारे में जानकारी दी तथा स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ और श्री अन्न मोटा अनाज की उपयोगिता के बारे में भी बताया। साथ ही खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थों को खुले में नहीं रखने एवं ढक कर रखने के लिए पाबंद किया। जिन लोगों के खिलाफ न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा, उनकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। अधिकारियों के दल में भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा एवं सुरेन्द्र कुमार शामिल थे।