
The Bikaner Times – आपसी रंजिश के चलते 26 वर्षीय युवक की हत्या, देखें पूरी खबर
यह घटना बीकानेर जिले के जामसर के कालासर गांव की है। जहां युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार बीतीरात को परिवार में आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। इस मारपीट में 26 वर्षीय गणेश सिंह पुत्र पन्नेसिंह की मृत्यु हो गई। दोनों पक्ष एक ही परिवार के है, जिनमें आपसी रंजिश के चलते विवाद चल रहा था। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

 

