सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान तैनात , देखें कितने समय रहेगा रूट डायवर्ट

The Bikaner Times -बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी साेमवार काे बीकानेर में राेड शाे करेंगे। इस रोड शो से बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का करीब 4 किलाेमीटर एरिया कवर होगा। पीएम शाम पांच बजे नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। 5 बजकर 10 मिनट पर नाल से रवाना हाेकर साढ़े पांच बजे जूनागढ़ पहुंचेंगे। यहां से राेड शाे शुरू हाेगा और एक घंटे बाद गाेकुल सर्किल पर समापन हाेगा। भाजपा नेताओं ने राेड शाे रूट चार्ट जारी किया है। इसके तहत जूनागढ़ से रवाना हाेकर राेड शाे शार्दूलसिंह सर्किल, रतनबिहारी पार्क, मुख्य डाकघर, राेशनीघर चाैराहा, चाैखूंटी पुल, जस्सूसर गेट, एमएम ग्राउंड से हाेते हुए गाेकुल सर्किल पर समाप्त हाेगा।

पीएम की सुरक्षा काे देखते हुए धारा 144 के तहत पूरे शहर में बिना किसी सक्षम स्वीकृति के किसी भी प्रकार के यूएवी, ड्रोन कैमरा, हॉट एयर बैलून आदि उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये आदेश 19 नवंबर की रात 10 बजे से 21 नवंबर की सुबह 10 बजे लागू रहेगा। रोड शो को देखते हुए सभी हाइवे से लेकर बाजार में रूट डायवर्ट कर दिया गया है। माेदी की सुरक्षा के लिए 250 पुलिस अधिकारी और 1200 जवान तैनात रहेंगे। माेदी के राेड शाे काे देखते हुए एडीजी विशाल बंसल, डीआईजी प्रदीप माेहन शर्मा, आईजी ओम प्रकाश और छह पुलिस अधीक्षकाें ने रविवार काे एसपीजी के साथ राेड शाे की रिहर्सल की। माेदी का राेड शाे शाम 5.30 बजे जूनागढ़ से शुरू हाेकर 6.30 बजे गाेकुल सर्किल पहुंचेगा।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद