Thebikanertimes:-सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगले एक महीने में 10 विभागों में 19 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। जिनमें रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, वॉक-इन- इंटरव्यू और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 19 हजार से लेकर 1 लाख 45 हजार तक सैलरी दी जाएगी। इनमें भारतीय रेलवे में 176, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में 2859, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) में 63,ऑयल इंडिया लिमिटेड में 187, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 9212, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में 598, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 46, पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में 710, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।