
The Bikaner Times – युवतियों को प्यार में फंसा कर उनकी अश्लील विडियो बनाने के सेंकड़ों मामले आए दिन आते रहते हैं।ऐसा ही एक मामला श्रीडूंगरगढ थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय पीड़ित युवती ने थाने पहुंच कर रीड़ी निवासी युवक रामंचद्र मेघवाल के खिलाफ आरोप लगाए है।
पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मौसी के साथ बस में तीन दिवसीय रामदेवरा, जैसलमेर टूर पर गई थी। तभी आरोपी उसे मिला और उसके बाद उसे फोन पर संपर्क किया। आरोपी ने उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर उसका वीडियो बना लिया। आरोपी ने उससे बात करने को लेकर परेशान किया। बाद में आरोपी उसे मिलने के लिए बाहर बुलाता परंतु वह नहीं गई और बात भी नहीं की।
एक दिन आरोपी उसके गांव के एक युवक के साथ उसके घर आ गया। घर में ही वीडियो दिखाते हुए उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। उसके गांव के युवक ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया तो उसकी बिगड़ी हालत देखकर दोनों भाग गए।
पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी उसकी छोटी बहन को बहला फुसला कर ले गए जिसका मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।