
The Bikaner Times – 17 वर्षीय युवती लापता, परिजनों ने युवक पर लगाया अपहरण का आरोप
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय युवती 28 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे पड़ोस में जाने का कहकर घर से निकली। युवती नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। युवती के पिता ने थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री घर नहीं लौटी है और घर से 40 हजार रूपए भी गायब मिले है। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर अगवा कर लेने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया व जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार करेंगे ।