
The Bikaner Times -राजस्थान विधानसभा चुनाव के सियासी संग्राम में आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस-भाजपा के कई दिग्गज नजर आएंगे। अब तक मिले कार्यक्रम के अनुसार करीब 15 जनसभाएं और एक रोड शो आज होगा।
बीजेपी के नेताओं की यहां रहेगी सभाएं
नरेंद्र मोदी-
दोपहर 12.00 बजे तारानगर (चूरू) में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद झुंझुनूं में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजनाथ सिंह –
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सुबह 12.15 बजे बीजेपी प्रत्याशी उपने यादव के समर्थन में शाहपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह दोपहर 2.00 बजे कोटपुतली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वसुंधरा राजे-
बीकानेर जिले के खाजूवाला में सभा करेंगी। दोपहर 2 बजे अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी संतोष बावरी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी। शाम 4.00 बजे श्रीगंगानगर के सादुलशहर में जनसभा को संबोधित करेंगी। फिर शाम 6.00 बजे राजे बीजेपी प्रत्याशी जयदीप बिहानी के समर्थन में श्रीगंगानगर में जनसभा संबोधित करेंगी।
कांग्रेस के इन नेताओं की जनसभा
राहुल गांधी-
बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे सभा करेंगे। इस दौरान दौसा, अलवर और जयपुर जिले की 8 विधानसभाओं के समर्थकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.00 बजे सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अशोक गहलोत –
थोड़ी देर में नवलगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजकुमार शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे खेतड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा गुर्जर के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे।