fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

16 साल के नाबालिग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – 16 साल के नाबालिग को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,देखें पूरी खबर

मोबाइल रिचार्ज कराने गए 16 साल के नाबालिग से मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने नाबालिग को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के दादा की रिपोर्ट पर पिता और दो बेटों पर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद हत्या के आरोपी मौके से भाग गए।

मामला चूरू जिले का है। जहां कोतवाली पुलिस के अनुसार वार्ड 20 शेखावत कॉलोनी निवासी मो. शकुर ने रिपोर्ट में बताया है कि उसके नाबालिग पोते अशरफ को मोहल्ले का असलम पिछले 3-4 दिन से मारने की धमकी दे रहा था। वह मेरे पोते से रंजिश रखता था।

पीडि़त ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे अशरफ मुझ से रुपए लेकर मोहल्ले के बाबू कलाल की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। उसी समय मैं भी उसके पीछे बाबू कलाल की दुकान पर गया था। इसी दौरान वहां पर कासम और उसके दो बेटे असलम और जावेद भागकर आये और मेरे पोते अशरफ पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे नीचे नाली पर पटक कर लात और घूंसों से मारपीट की। मैंने शोर मचाया तो बाबू कलाल, राबीया, हैदर और कालू आदि भागकर आए। जिस पर आरोपी अशरफ को छोड़कर फरार हो गए। अशरफ को संभाला तो वह बेहोश हो चुका था। हम उसे लेकर गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लेकर गए, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने अशरफ को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।