
The Bikaner Times -सोने के बिस्किट दिलाने के बहाने एक युवक अपने साथी के पन्द्रह लाख रूपये हड़प गया।
इस मामले को लेकर गंगाशहर रोड़ छींपों का मौहल्ला निवासी मदन छींपा ने इस्तगासे के जरिये तेलीवाड़ा निवासी शराफत हुसैन के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। मदन छींपा ने आरोप लगाया है कि शराफत अली के साथ मेरी पुरानी जान पहचान थी। उसने मुझे कहा कि वह सोने के बिस्किट खरीदने बेचने का काम करता है। उसने विश्वास में लेकर शुद्ध सोने के बिस्कुट दिलाने के बहाने पन्द्रह लाख रूपये ले लिये और जरिये इकरारनामा लिखा पढ़ी भी कर ली। मैंने उससे सोने के बिस्किट मांगे तो देने से मुकर गया और मेरे पन्द्रह लाख रूपये भी हड़प गया। मैंने उसके घर जाकर तकादा किया तो मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी दी।