fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

14 वर्षीय नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, देखें पूरी खबर

The Bikaner Times – 14 वर्षीय नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, देखें पूरी खबर

भैंस खरीदने के नाम पर घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता केे परिजनों ने चुरू के सिद्धमुख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिजनों का कहना है कि बालिका दसवीं कक्षा की छात्रा है तथा उम्र 14 वर्ष है। बालिका का परिवार गांव के नजदीक खेत में ढाणी बनाकर रहता है। बालिका के पिता काफी वर्षों से भैसों का व्यापार कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं।

जिसके चलते ढाणी में भैंसों का व्यापार करने वाले आते जाते रहते हैं। लगभग तीन महीने पहले ढाणी में एक व्यक्ति भैंस खरीदने के लिए दिन में आया। तब बालिका घर में अकेली थी तो व्यक्ति ने बालिका को बहला फुसलाकर कर मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया फिर दूसरी बार दो माह पहले बालिका से दुष्कर्म किया।


इस सम्बंध में पीडि़ता ने बताया कि वह उस व्यक्ति का का नाम नहीं जानती है ना ही उसका चेहरा देखा है, क्योंकि उसने अपना चेहरा तोलिये से ढक रखा था। घटना के दो महीने बाद तबीयत खराब होने तथा पेट दर्द के कारण बालिका को अस्पताल ले जाने पर घटना की जानकारी परिजनों को लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।