सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

14 वर्षीय छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – 14 वर्षीय छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला, देखें पूरी खबर…

हनुमानगढ़ के फेफाना थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। रविवार शाम को बिना किसी को बताए घर से निकली नाबालिग छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पीड़ित पिता, जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 9वीं कक्षा की छात्रा है। रविवार शाम करीब 5 बजे वह बिना कुछ बताए घर से चली गई। परिवार ने उसकी तलाश के लिए आस-पास के सभी संभावित स्थानों पर पता किया, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।फेफाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है। पुलिस नाबालिग छात्रा की तलाश में जुटी हुई है और विभिन्न दिशाओं में छानबीन कर रही है।