
The Bikaner Times – 14 वर्षीय बालिका की हार्ट अटैक से मौत, परिजनों में शोक, देखें पूरी खबर…
बीकानेर, 25 फरवरी: कोरोना महामारी के बाद से हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे कम उम्र के बच्चों तक पर इसका असर पड़ रहा है। ऐसा ही एक दुखद मामला बीकानेर जिले के देशनोक तहसील के पलाना गांव में सामने आया है, जहां 14 वर्षीय बालिका की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।पलाना निवासी राजेश्वर पुत्र रामनारायण ने देशनोक थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी ज्योति को अचानक दिल का दौरा पड़ा। परिजन उसे तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थानाधिकारी सुमन शेखावत को सौंपी गई है। इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।