12वीं पास लुटेरी दुल्हनों का दलाल, खुद को पुलिसवाला बताता: होटल-ढाबों पर करता वसूली, पत्नी भी नहीं पहचान पाई, कान की बालियों से पकड़ा गया

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को

गिरफ्तार किया है जो खुद 10 महीने से प्रतापनगर थाने का

सब इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था। गुरुवार 12 अक्टूबर को

आरोपी को उदयपुर साउथ-1 कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे

जमानत मिल गई। लेकिन, पुलिस पूछताछ में उसने जो राज

उगले, उन्हें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद 10 महीने से प्रतापनगर थाने का सब इंस्पेक्टर बनकर घूम रहा था। गुरुवार 12 अक्टूबर को आरोपी को उदयपुर साउथ-1 कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। लेकिन, पुलिस पूछताछ में उसने जो राज उगले, उन्हें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

प्रतापनगर थाना इंचार्ज हिमांशु सिंह राजावत ने बताया- 12वीं तक पढ़ा ये शातिर छोटा-मोटा मजदूरी का काम करता था। कुछ वक्त फाइनेंस का काम किया। वह इतने कॉन्फिडेंस से पुलिसवाला बनकर घूमता कि होटल ढाबे वाले उससे डरकर वसूली दे देते और लोग कानून से जुड़ा काम कराने उसके पास फाइल लेकर आने लगे। आरोपी ने खाकी का झांसा देकर अनजान लोगों को ही नहीं ठगा, बल्कि अपनी पत्नी तक को धोखे में रखा।
उदयपुर शहर से 65 किलोमीटर दूर वल्लभनगर तहसील के कानोड़ इलाके के मूल निवासी और वर्तमान में उदयपुर में गोवर्धन विलास सेक्टर-14 में किराए के मकान में रहने वाले देवराज सिंह उर्फ देवेंद्र सांखला (31) ने पत्नी पूजा कंवर, पड़ोसियों और मकान मालिक को भी यही बता रखा था कि वह सब इंस्पेक्टर है।

रिश्तेदारी में 3-4 लोग कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर पद पर हैं, इसलिए देवराज का दिमाग बचपन से खाकी के इर्द-गिर्द घूमता। उसने फर्जी पुलिसवाला बनकर ठगी का रास्ता पकड़ लिया।

वर्दी सिलाई, नेम प्लेट खरीदी

उसने लोगों को झांसा देने के लिए जयपुर से सब इंस्पेक्टर की वर्दी, नेमप्लेट बनवा ली। बाल छोटे कटवाए और मूंछें बढ़ा लीं। फर्जी डॉक्यूमेंट भी तैयार कर लिए। यहां तक कि दोस्त से उधार ली कार में सीटों पर सफेद कवर और पर्दे लगवाए, कार के आगे-पीछे पुलिस का स्टिकर चिपकाया और कार में ही हैंगर में वर्दी टांगकर चलता।

बुधवार 11 अक्टूबर को देवराज की पोल खुल गई। उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आदमी फर्जी इंस्पेक्टर बनकर देबारी हाईवे के आस-पास घूम रहा है। उसने कानों में मुर्कियां (बालियां) पहन रखी हैं।

पुलिस टीम सादा वर्दी में मौके पर पहुंची।