सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

राजस्थान में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 129 PTI शिक्षक बर्खास्त

The Bikaner Times – राजस्थान में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 129 PTI शिक्षक बर्खास्त

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। PTI Recruitment प्रक्रिया में फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 129 PTI Teacher को बर्खास्त कर दिया गया है। वे सभी करीब 16 महीने से नौकरी कर रहे थे। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद फर्जी तरीके से पीटीआई टीचर बनने वालों पर यह कार्रवाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, इन टीचरों की मार्कशीट, डिग्री, ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म की जांच के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

अब 244 में से 129 शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। धौलपुर जिले में फर्जी दस्तावेज से नियुक्ति पाने वाले 12 शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। बाकी अन्य शिक्षकों के खिलाफ अभी जांच जारी है।