
The Bikaner Times –कर चोरी का माल लादे 11 ट्रक और एक बस जब्त, 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला
वाणिज्यिक कर विभाग ने कर चोरी के माल सहित 11 ट्रकों और एक निजी बस को अपने कब्जे में लिया है। इनमें केमिकल, पान मसाला, कोल्ड ड्रिंक, प्लास्टिक उत्पाद, ड्राई फ्रूट्स सहित किराने का सामान भरा था। विभाग की फ्लाइंग टीम ने बीकानेर सहित झुंझुनूं में भी कर चोरी के माल का परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया है। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र छींपा ने बताया कि बीकानेर में सूरत से बीकानेर के बीच संचालित एकनिजी बस में कपड़ा और ड्राई फ्रूट्स भरा था, माल का भौतिक सत्यापन करने पर वह कर चोरी का पाया गया। इसी प्रकार दो स्क्रैप और एक किराने से जुड़े वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई। जब्त किए गए चार वाहनों में दो वाहनों से 5.60 लाख रुपए वसूल किए। इसी प्रकार झुंझुनूं में विभाग के अधिकारियों ने कुल आठ वाहनों को जब्त किया, जिसमें पान मसाला और केमिकल सहित कोल्ड ड्रिंक और प्लास्टिक पाइप भरे थे। अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र छीपा ने बताया कि झुंझुनूं में 12.26 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।कर चोरी के वाहनों कीधरपकड़ जारी रहेगीवाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र छींपा ने बताया कि कर चोरी के माल का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ऐसा ध्यान में आया है कि निजी बसों में कर चोरी के माल का परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में सभी निरीक्षकों को पाबंद किया है कि वे निजी बसों की नियमित जांच करें।