fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

11 हजार केवी की केबल चोरी, जस्सूसर गेट समेत कई क्षेत्रों में 7 घंटे बिजली गुल देखें पुरी खबर

The Bikaner Times:- जस्सूसर गेट एरिया में सोमवार को चोरों की करतूत के कारण आमजन को करीब ब 7 घंटे बगैर बिजली के रहना पड़ा। असल में रविवार रात अज्ञात चोर 11 हजार केवी की इमरजेंसी केबल को विश्वकर्मा गेट और वाल्मीकि बस्ती के आसपास से चोरी कर ले गए।सोमवार को इसी एरिया की दो अन्य केबल में फॉल्ट आने के कारण दोपहर करीब तीन बजे बिजली गुल हो गई। बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की टीम जब इमरजेंसी केबल को जोड़ने पहुंचे तो उन्हें केबल चोरी होने की जानकारी मिली। टीम ने इमरजेंसीकी केबल को पुनः जोड़ने के साथ ही फॉल्ट को ढूंढ़ने का काम शुरू किया। रात करीब साढ़े नौ बजे दो केबल के फॉल्ट दुरुस्त करने के साथ ही 11 हजार केवी की इमरजेंसी लाइन को पुनः जोड़ा गया। चोरों की करतूत के कारण सेटेलाइट एरिया, जस्सूसर गेट, बजरंग भवन, बिन्त्राणी निवास, एसबीआई बैंक, डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एरिया, बड़े कब्रिस्तान के पीछे का एरिया, पाडिया माता एरिया, सीताराम गेट तथा विश्वकर्मा गेट एरिया के लोगों को दोपहर तीन से रात दस बजे तक परेशान होना पड़ा। बीकेईएसएल कंपनी के अधिकारियों की मानें शहर के कुछ एरिया में जेसीबी मशीनों से खुदाई हो रही है, ऐसे में बिजली की लाइनें कटने के कारण आमजन को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।शहर के इन इलाकों में भी हुई कटौतीजस्सूसर गेट एरिया के अलावा सोमवार को तिलक नगर, हिमतासर, वृंदावन एन्क्लेव, पीएचईडी रायसर, पवनपुरी, सुदर्शना नगर सहित शहर के कई एरिया के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। जस्सूसर गेट एरिया के लोगों ने बताया कि सोमवार को दोपहर हुई बिजली कटौती रात 10 बजे वापस दुरुस्त कर दी गई, लेकिन लाइट आने के करीब आधे घंटे बाद वापस लाइट चली गई। हालांकि बीकेईएसएल कंपनी के तकनीकी कर्मचारियों ने कुछ समय बाद ही वापस लाइन में हुए फॉल्ट को ठीक कर एरिया की बिजली व्यवस्था को पुनः बहाल किया।