
The Bikaner Times -माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10 वीं की मुख्य परीक्षा आज से शुरू हुई बीकानेर एक पारी में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर हुआ। बीकानेर जिले में पंजीकरण 4 लाख 11544 अभ्यर्थियों के लिए कुल 212 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 30 मार्च तक चलेगी। पीएम श्री सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 अलग-अलग स्कूलों के 767 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत है। सादुल स्कूल में बच्चों के प्रवेश से पहले लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। बच्चों को प्रवेश से पहले पूरी संघन चेकिंग की गई। परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।