युवा टोली पहुंची गांव भोजास, दुसारणा, कोटासर, पुनंदलसर, सालासर,देखें इन गांवो से फोटो सहित पूरी खबर।

Thebikanertimes:-श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ अंचल के गांवो में यूथ कांग्रेस की टीम सरकारी योजनाओं की जानकारियों वाले पत्रक बांट रहें है। यूथ कांग्रेस देहात ज़िलाध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में टीम के युवा आज गांव भोजास, दुसाराना बड़ा, पीपासरिया, कोटासर, पुनंदलसर व सालासर पहुंची। गांवो में पिकअप चालकों को रोक कर, हर नुक्कड़ पर, हर दुकान पर, गुवाड़ में बैठे हर एक ग्रामीण झूंड से मिलकर ये युवा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए राज्य सरकार के कार्य गिनवा रहें है। युवा टीम प्रदेश में सरकार रिपिट करने की अपील के साथ ग्रामीणों से चर्चा करते हुए चिरंजीवी में जुड़ने का आह्वान कर रहें है। आज युवा टीम में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा, जिला मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बनावारी चौधरी, हरिओम जाट शामिल रहें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now