fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक चिरंजीवी से जुड़ने का आह्वान किया, क्षेत्र के इन 9 गांवो में पहुंचे युवा।

Thebikanertimes:-युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक चिरंजीवी से जुड़ने का आह्वान किया, क्षेत्र के इन 9 गांवो में पहुंचे युवा।
9 अप्रेल 2023। गांवो के आम रास्तों पर, दुकानों पर, नुक्कड़ों पर, गुवाड़ों पर मिलने वाले सभी युवाओं व बुजुर्गों, महिलाओं से यूथ कांग्रेस की टीम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चिरंजीवी से जुड़ने का आह्वान कर रही है। टीम ने योजनाओं की जानकारी के पत्रक बांटते हुए ग्रामीणों को समझाया कि योजना आम जनता के सौगात है और ईलाज का भार आम परिवार पर कम करने के लिए सरकार ने जनहितकारी योजना में ईलाज खर्च राशि 10 लाख से बढाकर 25 लाख कर दी है। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के निर्देशन में युवा टीम आज क्षेत्र के गांव कितासर भाटियान, कितासर बीदावतान, शीतलनगर, धीरदेसर चोटियान, कुंतासर, रेवाड़ा, लिखमादेसर, सत्तासर, लालासर, में पहुंची। संगठन के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने ग्रामीणों को केन्द्र सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताते हुए कांग्रेस को लोकतंत्र के लिए निष्ठावान सरकार बताया। गोदारा ने कहा कि कहा कि देश में पहली सरकार है गहलोत सरकार जिसने स्वास्थ्य को अधिकार बनाकर राज्य के नागरिकों को दिया है। गोदारा से चर्चा में ग्रामीणों ने कांग्रेस के कार्यों की सराहना की। इस दौरान जिला सोशल मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा, बनवारी चौधरी, राजू चौधरी शामिल रहें।