The Bikaner Times – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 को बीकानेर आएंगे। वे नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण करने दोपहर 3 बजे बीकानेर के नोखा में स्थित सिलवा आएंगे। कार्यक्रम को लेकर सभास्थल सहित इंटीरियर मूलवास को सजाने-संवारने का कार्य तेज हो गया है। सभा स्थल पर मंच और पंडाल सजाने में सैकड़ों की संख्या में कर्मी लगे हुए हैं।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अस्पताल निर्माता व भामाशाह नरसी कुलरिया के साथ हेलीपैड, अस्पताल परिसर, सभा स्थल और भोजनशाला का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के सिलवा आगमन की तैयारी पर आज भाजपा कार्यालय नोखा में संगठन की बैठक विश्वकर्मा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई उपस्थित रहे।जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ नोखा उपखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला कलेक्टर ने चरकड़ा में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और यहां अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने एसटीपी से सीवरेज लाइन को जोड़ने, नोखा नगर पालिका क्षेत्र में नई सीवरेज लाइन बिछाने सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाएं, बकाया कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूरा हो, इसके लिए नगर पालिका के अधिकारी अभियंताओं के साथ इस कार्य का नियमित निरीक्षण करें। जिला कलेक्टर ने इस दौरान परिसर में पौधरोपण भी किया।
वृष्णि ने बंधडा ग्राम पंचायत का दौरा किया। उन्होंने यहां नवनिर्मित लाइब्रेरी, पब्लिक पार्क और खेल मैदान देखा। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को विभागीय स्तर पर नियमित रूप से जनसुनवाई करने तथा ग्रामीणों के होने लायक कार्यों को तुरंत प्रभाव से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेल मैदान और पब्लिक पार्क की देखभाल के लिए स्थानीय निवासियों का सहयोग लें और ग्राम पंचायत की खाली जमीन पर लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करें।जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की 28 जुलाई की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर सीलवा-मूलवास पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।