fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

मिलिट्री स्टेशन पर हमला 4 की मौत देखें पूरी खबर

Thebikanertimes:-पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। मिलिट्री स्टेशन को सील कर दिया गया है और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। आर्मी ने बताया कि फायरिंग सुबह 4:35 बजे हुई और अब यह बंद हो गई है। आर्मी ने अभी इसे आतंकवादी हमला नहीं बताया है। यह भी साफ नहीं है कि मारे गए लोग जवान हैं या सिविलियंस ।

फायरिंग से जुड़े अपडेट्स

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में सेना से रिपोर्ट मांगी है। पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।

आर्मी कैंट के भीतर सैनिकों के
परिवार भी रहते हैं। घटना के बाद से सेना ने सभी को घरों में रहने को कहा है।

कैंट के भीतर चलने वाले स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

एशिया की सबसे बड़ी छावनी है बठिंडा कैंट

बठिंडा कैंट एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है। इस मिलिट्री स्टेशन की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है। यहां का एम्युनेशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक है।