fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

महंगाई व बेरोजगारी से आमजन त्रस्त:- बेनीवाल

Thebikanertimes:-हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत पूर्व मन्त्री बेनीवाल के नेतृत्व मे एक दर्जन गांवो में किया जनसंपर्क
लूणकरनसर
कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे हाथ से हाथ जोड़ो राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत रविवार को पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के किस्तुरिया हापासर डूडीवाली सोढवाली जैंसा मेहराणा सादेरा व धीरेरा में डोर टू डोर जनसंपर्क कर राहुल गांधी के लिखें पत्र की कोपी घर घर वितरित की । इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि वर्तमान में देश में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी से सभी परेशान है केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम है डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामो में बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है उज्जवला योजना के तहत अब 500 रू मे गैस सिलेण्डर मिलेगा

इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष व पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने कहा कि हमें गांव गांव जाकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाना है ग्रामीणों को एकजुट कर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को बढ़ावा देना है । सरपंच एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया ।

इस मौके पर काकड़वाला सरपंच भूरसिह बीका पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी ओमप्रकाश गोदारा बामनवाली सरपंच उमाशंकर सोनी डुडीवाली सरपंच प्रतिनिधि बजरंग डूडी सोढवाली सरपंच प्रतिनिधि जेठूसिह शिक्षक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम ज्ययाणी पूर्व सरपंच केसराराम नायक सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामकिशन नायक पूर्व पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल शर्मा जीएसएस अध्यक्ष लेखराम मेघवाल भागीरथ भाट मांगीलाल तरड़ राउराम तरड़ रामलाल डूडी रामेश्वर डूडी पूर्णाराम डूडी पूनमचंद डूडी मुखराम बिस्सू सोहनलाल जांगू पुखराज जांगू रेखाराम ज्याणी मल्लूराम ज्याणी पीथाराम गोदारा किशनाराम गोदारा अखाराम मेघवाल नानकराम गोदारा गंगाराम गोदारा मांगीलाल गोदारा हंसराज महिया चैनाराम खाती शहीद कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।