Thebikanertimes:- क्रय-विक्रय सहकारी समिति नोखा के त्रिस्तरीय संचालक मंडल सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार सुबह 9 मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए चार बूथ बनाए गए हैं। मतदान के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
सोमवार को निर्वाचित सदस्यों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए चुनाव होगा। वहीं, रविवार को राठी स्कूल के सामने स्थित मतदान केंद्र पर मतदान शुरू हुआ।
मौके पर नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। जो मतदान की हर गतिविधि पर नजर जमाए हुए है। मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाना वर्जित रखा गया है।
चुनाव मैदान में 30 उम्मीदवार डटे हुए हैं। इसमें व्यक्तिगत 16 और कृषि ऋणदात्री सहकारी समितियों से 14 उम्मीदवार चुनाव में भाग ले रहे है। निर्वाचन अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि नोखा क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चुनाव में कुल मतदाता 2,475 व्यक्तिगत सदस्य और 34 ऋणदात्री सहकारी समितियां भाग ले रहे है। समिति परिसर में ही मतदान शांति पूर्ण चल रहा है।